ट्रैफिक जाम से वाहन चालकों को कभी-कभी 15 से 20 मिनट तक सिग्नल का इंतजार करना पड़ता है
भिलाई-3 स्थित सिरसा गेट चौक पर यातायात अव्यवस्था लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन रही है। फोरलेन पर स्थित यह चौक शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक है, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण की कमी के चलते यहां हर 10 मिनट में जाम की स्थिति बन जाती है। खासकर शाम के समय रायपुर से दुर्ग की ओर आने वाले मार्ग पर वाहन चालकों को लंबी कतारों में फंसना पड़ता है।

ट्रैफिक जाम की वजह से वाहन चालकों को कभी-कभी 15 से 20 मिनट तक सिग्नल पार करने का इंतजार करना पड़ता है। चौक पर भारी वाहनों की आवाजाही, अव्यवस्थित ऑटो स्टैंड, और गलत दिशा में चलने वाले दोपहिया वाहन समस्या को और गंभीर बना रहे हैं।
स्थानीय लोगों और राहगीरों का कहना है कि इस चौक पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी कभी असर नहीं होता। जिससे हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। नागरिकों ने मांग की है कि यहां स्थायी ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाए और स्मार्ट सिग्नल या फ्लाईओवर जैसे स्थायी समाधान पर विचार किया जाए, ताकि रोजमर्रा की इस समस्या से निजात मिल सके।