‘इश्क’ और ‘बचपन’ गजलों ने मचाई धूम, यूनिसेफ ने संजय सिंह को सम्मानित किया
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) नई दिल्ली में महत्वपूर्ण पदों पर रहे प्रसिद्ध गायक, संगीतकार एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े कलाकार संजय सिंह की गाई गजलें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धूम मचा रही हैं। इसके साथ ही संजय सिंह पाडकास्ट के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं।
मशहूर शायर सरफ़राज़ मक़दम की लिखी गजल ‘इश्क’ को संजय सिंह ने गाया और संगीतबद्ध भी किया है। ‘इश्क’ शीर्षक से जारी गजलों के इस एल्बम की शूटिंग उत्तराखंड स्थित जिम कॉर्बेट के पास एक रिसोर्ट में की गई है। इंटरनेट पर उनकी इन गजलों को खूब पसंद किया जा रहा है। ज्ञात हो कि संजय सिंह, सेल के कॉर्पोरेट कार्यालय, दिल्ली से सेवानिवृत्त होने से पूर्व लगभग 26 वर्षों तक भिलाई स्टील प्लांट में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हैं। गजल ‘इश्क’ के बारे में संजय सिंह ने बताया कि इसके लिखने वाले मशहूर शायर सरफ़राज़ मक़दम दक्षिण अफ्रीका के एक बड़े व्यापारी होने के साथ-साथ स्क्रिप्ट राइटर भी है। इसी तरह संजय सिंह की एक और गजल ‘बचपन’ भी तारीफ बटोर रही है। शिब्ली आजाद की लिखी इस गजल में बचपन की यादें और ग्रामीण जीवन को उकेरा गया है।
