बरेली में शुभम् मैमोरियल साहित्यिक संस्था द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह सम्पन्न

Editor
By Editor 1 Min Read

कविता, ग़ज़ल और गीतों का रहा रंगीन संगम

भिलाई, बरेली, शुभम् मैमोरियल साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था की अध्यक्ष सत्यवती सिंह सत्या ने मासिक काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन मनोज सक्सेना के निवास इंद्रानगर में मशहूर शायर विनय साग़र जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया ।

इस अवसर पर मुख्यातिथि रहे वरिष्ठ कवि हिमांशु श्रोतिए निष्पक्ष व विशिष्ट अतिथि रहे मशहूर गीतकार कमल सक्सेना। कार्यक्रम का संचालन शायर ग़ज़लराज ने किया।
मांँ शारदे की वंदना मधुर कंठ की स्वामिनी सत्यवती सिंह सत्या ने प्रस्तुत की।

कार्यक्रम को बुलंदियों पर पहुँचाने में उपरोक्त कवि शायरों के अतिरिक्त विशेष योगदान रहा शायर जीतेश राज नक़्श (पीलीभीत ), मुकेश शर्मा मीत , हास्य कवि अमित मनोज, गीतकार कमल कान्त श्रीवास्तव, हास्य कवि उमेश त्रिगुणायत ,अभिशेक अग्निहोत्री, पीयूष गोयल बेदिल, मनोज सक्सेना, इमरान हाशमी (आंवला)।


इस अवसर पर नौजवान शायर इमरान हाशमी (आंवला) को सम्मानित किया गया।

Share This Article