शुभम साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था ने बरेली में कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई : बरेली, शुभम साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था ने शुभम की जयंती पर कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया।
मेयर कार्यालय के सभागार में उस्ताद शायर विनय साग़र जायसवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस अवसर पर मुख्यातिथि वरिष्ठ कवि रणधीर प्रसाद गौड़ धीर तथा विशिष्ट अतिथि अक़ीम उद्दीन बिजनौर व रईस अहमद राज़ नगीनवी थे। निज़ामत यानि संचालन शायर ग़ज़लराज ने किया। माँ शारदे की वंदना संस्था अध्यक्ष सत्यवती सिंह सत्या ने की ।
इस अवसर पर दूसरी वार्षिक स्मारिका का विमोचन किया गया। विमोचन के उपरांत सभागार में पत्रिका सभी को वितरित की गई।
पत्रिका विमोचन उपरांत संस्था द्वारा सम्मानित किया गया ऋषि कुमार शर्मा (दिल्ली), साहित्य चंचल (नोएडा), दीप्ति सक्सेना( बदायूं), सी ए शरद मिश्रा(बरेली), अक़ीम उद्दीन (बिजनौर), रईस अहमद राज़ नगीनवी, शिव कुमार आकाश हलचल (रायबरेली) , कमलेश शुक्ला(लखीमपुर खीरी) , भगवती प्रसाद वर्मा ( शाहजहांपुर ) चंदन सिंह वोरा (हल्द्वानी) ।
कार्यक्रम में सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ (पीपलसाना) इंजी फ़रीद आलम क़ादरी (मुरादाबाद) आदि कवि, कवयित्री, व शायरों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को सफल बनाया।
संस्था के उपाध्यक्ष दीपक मुखर्जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Share This Article