कुबेरेश्वर धाम से तबीयत खराब होने के बाद 40 श्रद्धालु लापता
तीसरे दिन दो युवकों के शव सीहोर जिला अस्पताल पहुंचे
रायपुर, सीहोरः मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की मौतों का क्रम गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। अव्यवस्था के कारण दो युवकों की मौत हो गई, जिससे तीन दिन में मरने वालों की संख्या सात हो गई। इसके अलावा, 40 से अधिक श्रद्धालु लापता बताए जा रहे हैं।
आयोजकों ने मृतकों को बीमार बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है, जबकि प्रशासन भी मौन है। कांवड़ यात्रा के आयोजन में करीब ढाई लाख श्रद्धालु शामिल हुए, लेकिन खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था न होने के कारण अव्यवस्था हुई। मंगलवार को दो श्रद्धालुओं की मौत हुई, जबकि बुधवार को तीन और की मौत गश खाकर गिरने से हुई। गुरुवार को उपेन्द्र गुप्ता और अनिल की मौत की पुष्टि हुई। अनिल के साथ आई कविता ने बताया कि उन्हें अस्थमा था। सीहोर कलेक्टर ने कहा कि जांच चल रही है।