लगभग 80 लोगों ने किया रक्तदान, हेलमेट व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मान
भिलाई (चरोदा)। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी चरोदा मंडल के तत्वावधान में श्री श्री सार्वजनिक नवदुर्गा पूजा समिति, रेलवे इंस्टिट्यूट बीएमआई, चरोदा द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक सेवा एवं जनहित में एक प्रेरणादायी पहल के रूप में सामने आया।

रक्तदान शिविर की शुरुआत चरोदा मंडल अध्यक्ष ए. गौरी शंकर, महामंत्री राजेश मौर्य, तथा विशेष रूप से हरियाणा, हिसार से पधारे विकास बोरा द्वारा रक्तदान करके की गई। विकास बोरा ने क्षेत्रवासियों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान मानव सेवा का सर्वोत्तम माध्यम है।

इस शिविर में लगभग 80 लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक, रेलवे स्कूल के विद्यार्थी तथा भाजपा कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनीष अग्रवाल, ए. गौरी शंकर, वरुण यादव, राजेश मौर्य, जी. एस. एस. रघुपतरणी, प्रमिला टांडी, अश्वनी जोशी, हीरावती सोनी, सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन टीम भावना और सेवा की निष्ठा के साथ संपन्न हुआ। अंत में सभी रक्तदाताओं को निःशुल्क हेलमेट एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान ए. गौरी शंकर और अन्य अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।

इस आयोजन ने समाज में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ युवाओं को प्रेरित करने का भी कार्य किया।