शिक्षण सत्र 2025-26 में स्कूलों और शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों (डी.एड./बी.एड./एम.एड.) में 64 दिनों का अवकाश निर्धारित किया गया है
नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों एवं डी.एड./बी.एड./एम.एड. महाविद्यालयों में वर्ष भर की प्रमुख छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। यह आदेश महानदी भवन, नवा रायपुर से जारी किया गया।
अवर सचिव आर.पी. वर्मा द्वारा राज्यपाल के नाम से जारी आदेश के अनुसार शिक्षण सत्र 2025-26 में स्कूलों और शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों (डी.एड./बी.एड./एम.एड.) में कुल 64 दिनों का अवकाश निर्धारित किया गया है। इनमें दशहरा अवकाश 29 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 तक कुल 6 दिन, दीपावली अवकाश 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक 6 दिन, शीतकालीन अवकाश 22 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक 6 दिन और ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून 2026 तक कुल 46 दिन का रहेगा।
इस प्रकार, पूरे शिक्षण सत्र में घोषित अवकाशों की कुल संख्या 64 दिन होगी, जो सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त विद्यालयों एवं संबंधित शिक्षण संस्थानों में लागू होगी। आदेश प्रदेश भर के सभी सरकारी, निजी एवं अनुदान प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में समान रूप से लागू होगा।
