मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को मिला लाभ
दुर्ग। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव आज शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरला पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजना के तहत 9वीं कक्षा की नवप्रवेशी छात्राओं को सायकल वितरित की ।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि हम राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित गीत को पूरा गाने की प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि अधूरा ज्ञान खतरनाक होता है और आश्वासन दिया कि आने वाले समय में सभी स्कूलों में पूरा राष्ट्रीय गीत गाया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में दुर्ग शहर के सभी 71 स्कूलों में मूलभूत सुविधाएँ जैसे पंखे, लाइट, आरओ पानी और कक्षाओं की पेंटिंग उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके। उन्होंने नियमित अध्ययन और निरंतर प्रयास पर बल देते हुए सफलता की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरला में चार अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की घोषणा की और पांच हजार रूपए स्वेच्छानुदान दिया। साथ ही ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया। शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 40 छात्राओं तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरला में 51 छात्राओं को सायकल वितरित की गई। इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, प्राचार्य सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
