डॉ कुंवर वीर सिंह मार्तण्ड,कोलकाता और वरिष्ठ शायर विनय सागर जायसवाल, बरेली के नेतृत्व मे हुआ सफल वर्चुअल आयोजन।
भिलाई : तिरंगा काव्य मंच कोलकाता का 61वा कवि सम्मेलन 30 /31जुलाई 2025 को अध्यक्ष द्वय वरिष्ठ साहित्यकार/संपादक डॉ कुंवर वीर सिंह मार्तण्ड, कोलकाता और वरिष्ठ शायर विनय सागर जायसवाल,बरेली की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ कुँवर वीर सिंह मार्तण्ड द्वारा हर बार की तरह इस बार भी सामयिक एवं मनोहारी विषय ‘सावन’ पर सृजन के लिए सुझाव आया। कार्यक्रम का शुभारंभ चंचल हरेंद्र वशिष्ट नई दिल्ली द्वारा सरस्वती वंदना एवं प्रभु स्तुति से किया गया। कवि सम्मेलन का संचालन महेंद्र सिंह प्रखर और मुशायरे की निजामत का दायित्व रीमा पांडेय द्वारा निभाया गया। सभी रचनाकारों ने बहुत ही सुंदर भावपूर्ण और रचनात्मक कविता गीत छंद आदि प्रस्तुत किए। मुशायरे में भी सावन का रंग छाया रहा और वरिष्ठ शायर विनय सागर जायसवाल द्वारा दिए मिसरे ‘दिल हुआ बेकरार सावन में ‘ पर बेहतरीन ग़ज़ल पेश की गईं। सभी ने एक दूसरे को जी भर के पढ़ा/सुना। एक दूसरे का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम के अंत तक सभी की उपस्थिति बनी रही।
कार्यक्रम के समापन की ओर बढ़ते हुए अध्यक्ष द्वय द्वारा प्रेरक वक्तव्य प्रस्तुत किया गया जिसमें सभी कवि शायरों को खूब सराहना प्राप्त हुई। अंत में संयोजक गजेन्द्र नाहटा जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए सभी को शुभकामनाओं सहित बधाई दी ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से कवि, कवयित्रियां और शायर-
चंचल हरेंद्र वशिष्ट, महेंद्र सिंह प्रखर, डाॅ सुभाष चन्द्र शुक्ल, डॉ उषा अग्रवाल जलकिरण, विनीता निर्झर, कालजयी घनश्याम, गजेन्द्र नाहटा, सुषमा राय पटेल, अमिता गुप्ता, गिरीश पाण्डेय’, काशिकेय’, महेन्द्र सिंह प्रखर, रणजीत भारती, राम पुकार सिंह “पुकार गाज़ीपुरी”, डॉ गुलाब चंद पटेल, डॉ ममता सिंह, बसंत ठाकुर, राम शिरोमणि उपाध्याय, पथिक जौनपुर, भुवनेश्वर प्रसाद गोपाल, ज्ञानुदास मानिकपुरी, डॉ कामिनी व्यास रावल, डी.पी.लहरे’मौज’, रीमा पांडेय, डॉ कुंवर वीर सिंह मार्तण्ड एवं विनय सागर जायसवाल आदि उपस्थित रहे ।