दुर्ग रेलवे स्टेशन का किया सेफ्टी ऑडिट

Editor
By Editor 1 Min Read

प्लेटफार्म, आरआरआई सिस्टम और क्रू सुविधाओं पर विशेष फोकसभिलाई। रेलवे के अधिकारियों के द्वारा दुर्ग रेलवे स्टेशन का शनिवार को सेफ्टी ऑडिट किया गया। इस दौरान ऑपरेशनल सेफ्टी सहित अन्य सुरक्षा मापदंडों की जांच की गई। 4 घंटे तक चली इस जांच के दौरान रेलवे के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

भिलाई। रेलवे के अधिकारियों के द्वारा दुर्ग रेलवे स्टेशन का शनिवार को सेफ्टी ऑडिट किया गया। इस दौरान ऑपरेशनल सेफ्टी सहित अन्य सुरक्षा मापदंडों की जांच की गई। 4 घंटे तक चली इस जांच के दौरान रेलवे के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

ईस्ट कोस्ट रेलवे के पीसीएस अधिकारी दीपक कुमार झा के नेतृत्व में जांच किया गया। निरीक्षण दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:50 बजे तक चला। निरीक्षण दल में विभिन्न जोन और मंडलों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे। टीम ने दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों, आरआरआई (रूट रिले इंटरलॉकिंग) सिस्टम, रनिंग रूम, क्रू लॉबी तथा कोचिंग कॉम्प्लेक्स का विस्तृत निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्टेशन की भीड़ प्रबंधन व्यवस्था, ट्रैफिक मूवमेंट, तकनीकी उपकरणों की कार्यप्रणाली, क्रू मेंबर्स की सुविधाओं, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था तथा आपातकालीन व्यवस्थाओं का परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक सुधारों पर भी मार्गदर्शन दिया।

Share This Article