सचिन पायलट का बीजेपी पर हमला – ‘जनता का जनादेश चुराया, अब गद्दी छोड़ो

Editor
By Editor 5 Min Read

भूपेश बघेल का तंज – “पहली बार देश ने वोट चोर देखे”

दुर्ग, ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के अंतर्गत राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का दुर्ग आगमन जोरदार स्वागत के साथ हुआ। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में पुलगांव मिनीमाता चौक पर पायलट का भव्य स्वागत किया गया।

सभा में शामिल होने से पहले 300 से अधिक बाइकों की रैली निकाली गई जिसमें पाटन और दुर्ग के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस बाइक रैली में खुद सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बाइक चलाते हुए सभा स्थल पहुंचे। रास्ते में पुलगांव चौक और गंजपारा पटेल चौक पर उनका स्वागत किया गया।

भाजपा की “वोट चोरी” पर सचिन पायलट का बड़ा आरोप

सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा, “देश में हर चुनाव में भाजपा किस तरह से फर्जी मतदाताओं को जोड़कर और मतदान प्रतिशत को कृत्रिम रूप से बढ़ाकर जीत हासिल करती है, इसका खुलासा राहुल गांधी जी ने किया है। यह सिर्फ वोट की चोरी नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है।”

उन्होंने दुर्ग की ऐतिहासिक राजनीतिक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि “यह जिला कांग्रेस के कई राष्ट्रीय नेताओं की कर्मभूमि रहा है और आज भी जनआंदोलनों की प्रेरणा बना हुआ है।”उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस पूरे देश में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चला रही है, जिससे आने वाले चुनावों में भाजपा को सत्ता से हटाया जाएगा।

भूपेश बघेल का तंज – “पहली बार देश ने वोट चोर देखे”

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “हमने लोहा चोर, अनाज चोर और बिजली चोर देखे हैं, लेकिन पहली बार देश ने वोट चोर देखे हैं। भाजपा वाले कहते हैं कि उन्हें 50 साल तक कोई नहीं हरा सकता – अब समझ आया कि यह आत्मविश्वास कहां से आता है। अगर 48 सीटों पर वोट चोरी नहीं होती, तो आज राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री होते।”

दीपक बैज का हमला – “महंगाई और बिजली संकट से जनता त्रस्त”

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, “सरकार दंड, भेद और छल से सत्ता में आई है। छत्तीसगढ़ में बिजली महंगी कर दी गई है, किसानों को बिजली नहीं मिल रही, और महंगाई चरम पर है। यह सरकार उद्योगपतियों का भला कर रही है, आम आदमी का नहीं।”

रविन्द्र चौबे और ताम्रध्वज साहू का बयान “प्रदेश में किसानों को डीएपी और यूरिया नहीं मिल रही

पूर्व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि “प्रदेश में किसानों को डीएपी और यूरिया नहीं मिल रही, 266 रुपये की खाद आज हजार रुपये में मिल रही है। बिजली बिल माफ योजना बंद कर दी गई है और किसानों पर दोहरा बोझ डाला जा रहा है।”

पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भाजपा की चुनावी रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि “पन्ना प्रमुखों को बाकायदा ट्रेनिंग दी जाती है कि किस तरह फर्जी वोट जोड़ने हैं और फर्जी मतदान कराना है। भाजपा का यह खेल नया नहीं है, यह सिलसिला बहुत पुराना है।”

राकेश ठाकुर ने भाजपा पर लगाया सत्ता हथियाने का आरोप

कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष राकेश ठाकुर/ने सभा में कहा कि “2023 में किसानों, ग्रामीणों और आम नागरिकों ने कांग्रेस को वोट दिया, लेकिन भाजपा सत्ता में आ गई – यह फर्जी मतदान और वोट चोरी का नतीजा है।”

उन्होंने कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रतीक खुमरी पहनाकर उनका सम्मान किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, अय्यूब खान, राजीव गुप्ता, नासिर खोखर, मुकेश साहू भी मौजूद रहे।

बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हुए शामिल

इस जनसभा में महापौर निर्मल कोसरे, प्रदेश संयुक्त महामंत्री सुजीत बघेल, भिलाई तीन चरोदा प्रभारी अश्वनी साहू, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, पप्पू चंद्राकर, राजेश दांडेकर, जुनेद खान, गिरजा शंकर बंछोर, विनोद प्रसाद, झूमूक साहू सहित दुर्ग, पाटन, भिलाई तीन चरोदा, जामुल, अहिवारा और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Share This Article