बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने अगस्त माह के रिटायर कर्मियों को दी विदाई
भिलाई। बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने समारोह का आयोजन कर माह अगस्त 2025 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। स्वागत उपरांत सोसाइटी के अध्यक्ष पूरनलाल देवांगन ने रिटायर कर्मियों को सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान रिटायर कर्मियों ने सम्मान के लिए आभार जताते हुए सोसाइटी से अपने लगाव को लेकर उद्गार व्यक्त किए।
जल प्रबंधन विभाग से रिटायर राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा- दूसरे प्लांट में ट्रांसफर होने के बावजूद मैंने सेक्टर 4 सोसाइटी की सदस्यता जारी रखी क्योंकि मुझे पता था यहां पर विश्वसनीयता और पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाता है। टाउनशिप इंजीनियरिंग विभाग (सिविल) से रिटायर संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा- यहां जैसा सहयोगात्मक रवैया दूसरी सोसाइटी में नहीं है। स्टील मेल्टिंग शॉप से राजीव रामटेके ने कहा- सेक्टर-4 सोसाइटी में ऑल इज वेल है। प्लेट मिल से रिटायर घनश्याम देवांगन ने कहा कि यहां लोन लेने मे कभी दिक्कत नहीं आई। यहां डिविडेंड भी समय पर मिलता है। सीईडी से रिटायर प्रताप सिंह ने कहा- सेक्टर-4 सोसाइटी का अपने सदस्यों से जीवंत संपर्क रहता है और हर गतिविधि की सूचना समय पर मिलती है।
सीआऱएम मैकेनिक से रिटायर मान बहादुर प्रधान ने कहा- सेवाकाल की शुरूआत में वरिष्ठ कर्मियों ने इस सोसाइटी का सदस्य बनने प्रेरित किया था, इसका मुझे हमेशा लाभ मिला।

समारोह को मर्चेंट मिल से रविकांत महाजन, अवधेश कुमार राय, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से अरुण कुमार मैती, बृजेश कुमार अग्रवाल, राकेश कुमार, मेडिकल से गौरी देवी, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से जीएसएस प्रसाद राव, ब्लास्ट फर्नेस से हरेंद्र कुमार टिकरिहा, स्टील मेल्टिंग शॉप से जयंत कुमार घोष और ट्रांसपोर्ट एंड डीजल आर्गेनाइजेशन से रतनलाल ने भी संबोधित किया। सभी ने सेक्टर 4 सोसाइटी की कार्य प्रणाली को सराहा, पारिवारिक माहौल की बात की और मेंबरशिप जारी रखने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष असमां परवीन, संचालक मंडल सदस्य विपिन बन्छोर, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर, पुरुषोत्तम कंवर, वेद प्रकाश सूर्यवंशी और नितिशा साहू तथा सोसायटी के कर्मियों में मैनेजर सुदीप बनर्जी, पिजुष कर, नारायण साहू, सुरेश कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। मंच संचालन शशि भूषण सिंह ठाकुर ने और आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष अशोक राठौर ने किया।