यादव समाज के प्रतिनिधियों को आयोग मंडल एवं मंत्रिमंडल में मिलेगा स्थान, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

Editor
By Editor 2 Min Read

रायपुर। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय से आज शाम उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। यह प्रतिनिधिमंडल विधायक गजेंद्र यादव व राजनांदगांव महापौर मधुसुदन यादव के नेतृत्व में पहुंचा था।

मुख्यमंत्री साय से मुलाकात के दौरान उप संयोजक गुलेन्द्र यादव ने मुख्य रूप से गौ सेवा आयोग एवं मंत्रिमंडल में स्थान न देने के कारण समाज की तरफ से नारजगी व्यक्त किया साथ ही समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री साय ने समाज की एकता, सहयोग और प्रगति की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार समाज के विकास में हरसंभव मदद करेगी व यादव समाज की सरकार में सहभागिता को सुनिश्चित करेगी साथ ही प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि यादव समाज को मंत्रिमंडल एवं आयोग मंडल में स्थान दिया जाएगा जिसके कारण 10 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री निवास घेराव का कार्यक्रम स्थगित किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव, राजनंदगांव महापौर मधुसूदन यादव, छत्तीसगढ़ यादव ठेठवार समाज प्रदेश अध्यक्ष गुलेन्द्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष रामा यादव, पटना राज संरक्षक खेम सिंह यादव, प्रदेश संगठन मंत्री दशरथ यादव, प्रदेश कार्यालय सचिव अशोक यादव, प्रदेश संगठन मंत्री ठाकुर राम यादव, प्रदेश पदाधिकारी रोम शंकर यादव, देवेंद्र यादव, पिंटा यादव,अखिल भारतीय यादव प्रदेश अध्यक्ष माधव यादव, भिलाई नगर युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष जयेंन्द्र यादव, कोरिया यादव समाज प्रदेश अध्यक्ष बोधन यादव, एवं अन्य राज-पार,क्षेत्र, महासभा परिक्षेत्र, उपमाहसभा, जिला इकाई, जिले के लोग उपस्थित थे।

Share This Article