रायपुर: भारतीय रेल के ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) ने 3000 से अधिक अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां विभिन्न तकनीकी ट्रेड्स जैसे फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, मशीनिस्ट और टर्नर आदि में की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 अगस्त से 13 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए वांछित योग्यता में उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। वहीं उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
चयन पूरी तरह मेरिट लिस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। इसके लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क है।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
ईस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcer.org पर जाएं।
“Apprentice Recruitment” के लिंक पर क्लिक करें।
“Apply Online” विकल्प चुनें और आवेदन फॉर्म भरें।
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
इस भर्ती से रेलवे में करियर बनाने का अच्छा अवसर युवाओं को मिल रहा है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
ईस्टर्न रेलवे में तीन हजार अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
