राखी स्पेशल: बहनों की राखियां अब 10 रुपए में वॉटरप्रूफ लिफाफे में पहुंचेंगी भाइयों तक, डाक विभाग ने शुरू की खास सेवा

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई। रक्षाबंधन का पर्व इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे शुरू होकर 9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे तक रहेगी। ऐसे में जिन भाई-बहनों की आपस में मुलाकात नहीं हो पाती, उनके लिए डाक विभाग ने एक बार फिर सराहनीय पहल की है।

इस बार भी डाक विभाग सिर्फ 10 रुपए में वाटरप्रूफ लिफाफे की सुविधा के साथ राखियां समय पर पहुंचाने को तैयार है। बारिश के मौसम को देखते हुए राखियों को सुरक्षित रखने के लिए वाटरप्रूफ बैग का भी इंतजाम किया गया है।

पीली पेटियों से होगी राखी की स्पेशल डिलिवरी

प्रवर अधीक्षक डाकघर, दुर्ग संभाग बी.एल. जांगड़े ने जानकारी दी कि राखियों की डिलिवरी को सुगम बनाने के लिए दुर्ग और भिलाई में 4-4 स्थानों पर पीली पेटियां लगाई गई हैं। बालोद और बेमेतरा में भी 2-2 स्थानों पर 14 जुलाई से ये पेटियां उपलब्ध हैं।

इन पीली पेटियों में केवल ‘राखी के लिए’ लिखा होना अनिवार्य होगा।

कहां-कहां लगी हैं पीली पेटियां

भिलाई में सेक्टर-1 उप डाकघर, सिविक सेंटर मुख्य डाकघर, सुपेला उप डाकघर जवाहर मार्केट उप डाकघर।

दुर्ग में प्रधान डाकघर, गांधी चौक, ग्रीन चौक स्टेशन रोड, कसारीडीह उप डाकघर

बालोद में बालोद उप डाकघर, बस स्टैंड।

बेमेतरा में उप डाकघर,
कचहरी चौक।

डाकघरों में मिलेगी अतिरिक्त सुविधा

सभी डाकघरों में पर्याप्त डाक टिकट, लिफाफे, स्टेशनरी और फॉर्म उपलब्ध रहेंगे।उप डाकघरों में भी राखी मेल्स स्वीकार किए जाएंगे।राखी और उपहार की पैकिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। हर दिन राखियों के डिस्पैच की शाम को मॉनिटरिंग रिपोर्ट ली जाएगी। 10 अगस्त तक पीली पेटियों का संचालन जारी रहेगा।

मनी ऑर्डर सेवा में भी बदलाव

रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को भाइयों को मनी ऑर्डर भेजने की सुविधा भी पहले से बेहतर की गई है। पहले फार्म भरने की प्रक्रिया लंबी थी, लेकिन अब यह ऑनलाइन बुकिंग के ज़रिए तेज और सुविधाजनक कर दी गई है, जिससे निर्धारित समय में रकम प्राप्तकर्ता तक पहुंच सके।

Share This Article