ट्रेन क्रमांक 08843/08844 (गोंदिया – बरौनी – गोंदिया) “चुनाव स्पेशल एक्सप्रेस” चलाई जाएगी
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं आगामी बिहार चुनाव के दौरान अतिरिक्त भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेन क्रमांक 08843/08844 (गोंदिया – बरौनी – गोंदिया) “चुनाव स्पेशल एक्सप्रेस” चलाई जाएगी।
इस चुनाव स्पेशल एक्सप्रेस का विवरण इस प्रकार है –
ट्रेन क्रमांक 08843 (गोंदिया – बरौनी) चुनाव स्पेशल एक्सप्रेस
दिनांक 03, 04, 08 एवं 09 नवम्बर 2025 को
यह ट्रेन गोंदिया से 17:15 बजे रवाना होकर डोंगरगढ़ आगमन 18:10 बजे प्रस्थान 18:12 बजे, राजनांदगांव आगमन 18:35 बजे प्रस्थान 18:37 बजे, दुर्ग आगमन 19:10 बजे प्रस्थान 19:15 बजे , रायपुर, बिलासपुर, राउरकेला, हजारीबाग, रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह आदि प्रमुख स्टेशनों से होते हुए बरौनी जंक्शन 19:20 बजे पहुंचेंगी ।
ठीक इसी प्रकार विपरीत दिशा से
ट्रेन क्रमांक 08844 (बरौनी– गोंदिया) चुनाव स्पेशल एक्सप्रेस
दिनांक 04, 05, 09 एवं 10 नवम्बर 2025 को बरौनी से 22:15 बजे रवाना होकर जसीडीह, मधुपुर,धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची, हजारीबाग, राउरकेला, रायगढ़,चांपा,बिलासपुर,
रायपुर आदि प्रमुख स्टेशनों से होते हुए दुर्ग आगमन 00:20 बजे प्रस्थान 00:25 बजे, राजनांदगांव आगमन 01:00 बजे प्रस्थान 01:02 बजे, डोंगरगढ़ आगमन 01: 25 बजे प्रस्थान 01:27 बजे एवं गोंदिया रात्रि 02:20 बजे पहुंचेगी।
रेल प्रशासन द्वारा यह विशेष ट्रेन यात्रियों की बढ़ती संख्या और बिहार चुनाव अवधि में बढ़े हुए रेल यातायात को देखते हुए चलाई जा रही है, जिससे यात्रियों को सुविधा हो तथा यात्रा में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पूर्व रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से ट्रेन की नवीनतम स्थिति एवं समय की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।