भिलाई। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के महा प्रबंधक तरुण प्रकाश के रायपुर आगमन पर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस (SECRMC) रायपुर के मंडल समन्वयक बी.डी. प्रसाद ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से रायपुर मंडल के रेल कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से महा प्रबंधक को अवगत कराया गया।
इस अवसर पर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस के उप मंडल समन्वयक बी.आर. बोदोलकर, केंद्रीय पदाधिकारी सी. नागेश्वर राव, राजेंद्र सिंह, इलेक्ट्रिक लोको शेड के सचिव सेषु बाबू, पंकज शर्मा, रनिंग स्टाफ के सखा सचिव एन. हेमंत कुमार, वाई.एस. राव सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस ने कर्मचारियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान आकर्षित कराया, जिनमें रेलवे अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना, डॉक्टरों की संख्या बढ़ाना, बीएमवाई स्थित मेमू कार शेड के नवीनीकरण, बीएमवाई रेलवे आवासों की मरम्मत व रखरखाव, रोड मेंटेनेंस, रनिंग स्टाफ और ट्रेन मैनेजरों के कैडर रिव्यू, मेमू कार शेड में रिक्त पदों पर पोस्टिंग सहित कई समस्याएँ शामिल थीं।

महा प्रबंधक के साथ हुई बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन रेल कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण और उनके कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत रहेगा।