भिलाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने आज रायपुर–भिलाई रेलखंड का विंडो निरीक्षण करते हुए ट्रैक मेंटेनेंस, सिग्नलिंग सिस्टम, कर्व, समपार फाटक और क्रॉसिंग प्वाइंट्स की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान गति प्रतिबंध, संरक्षा मानकों और परिचालन से जुड़े विभिन्न आवश्यक पहलुओं का जायजा लिया गया।

महाप्रबंधक ने भिलाई स्थित मेमू कार शेड के लेआउट का निरीक्षण किया तथा कार्यस्थल पर सावधानियों और मशीनों को निर्धारित रखरखाव मानकों के अनुरूप रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पेन्यूमेटिक टेस्ट रूम, इलेक्ट्रिकल टेस्ट रूम, ईएमसी टेस्ट बेंच और मेमू सवारी डिब्बों का निरीक्षण करते हुए वॉशरूम की स्वच्छता व्यवस्था और थ्री-फेस व कन्वेंशनल मेमू रैक के सुरक्षित परिचालन से संबंधित पैरामीटर की जाँच की।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न रेल संगठनों के प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों के कल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी की।
महाप्रबंधक ने संयुक्त क्रू बुकिंग लॉबी बीएमवाई का निरीक्षण किया और विभागीय संरक्षा संगोष्ठी में शामिल होकर लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजरों को बेहतर समन्वय, जिम्मेदारी और संरक्षा नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने क्रू सदस्यों व उनके परिवारजनों से बातचीत कर विश्राम संबंधी सुविधाओं की जानकारी ली और उनका मनोबल बढ़ाया।



संरक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने SPAD से बचाव, निर्धारित गति का पालन, फूट-प्लेट इंस्पेक्शन, इमरजेंसी ब्रेकिंग, व्हिसल कोड और लोको पायलट–ट्रेन मैनेजर के बीच संचार को मजबूत करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर संरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य है और पूर्व नियोजित रखरखाव से दुर्घटनारहित संचालन सुनिश्चित किया जा सकता है।

महाप्रबंधक ने बीएमवाई स्थित चालक–परिचालक विश्रामगृह में रेस्ट रूम, खानपान, योगा–मेडिटेशन समेत उपलब्ध सुविधाओं की भी समीक्षा की। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दयानंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
