रेल कर्मचारियों ने की जमकर नारेबाजी, आठवें वेतन आयोग में देरी पर आक्रोश

Editor
By Editor 2 Min Read

शहीद रेल कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

भिलाई। ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्वान पर शुक्रवार को रेलवे कर्मचारियों ने आठवें वेतन आयोग की घोषणा में हो रही देरी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही पठानकोट के शहीद रेल कर्मियों की स्मृति में उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।


भोजनावकाश के दौरान दोपहर 12 से 1 बजे तक पीपी यार्ड भिलाई, रेलवे शेड चरोदा समेत विभिन्न कार्यस्थलों पर कर्मचारियों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर और नारेबाजी करते हुए सरकार से आठवें वेतन आयोग की जल्द घोषणा की मांग की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी, कर्मचारी और डेलीगेट्स शामिल हुए। सभी ने सन 1968 के पठानकोट में शहीद रेल कर्मियों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित कर भावभीनी स्मृति में उन्हें नमन किया।


साउथ इस्ट सेंट्रल रेलवे श्रमिक यूनियन के मंडल समन्वयक रायपुर बलाई शील ने कहा, “रेल कर्मचारियों की उम्मीदें लगातार अनदेखी की जा रही हैं। आठवें वेतन आयोग की देरी से गहरा असंतोष है। सरकार को अब चुप्पी तोड़नी होगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी।

वीडियो


पीपी यार्ड में दिखा माहौल


पीपी यार्ड भिलाई शाखा के विरोध सभा वैगनों की मरम्मत के लिए अनियमित प्रशिक्षुओं की नियुक्ति, कर्मचारियों की संख्या कम करने, रिक्त पदों पर नई नियुक्तियों के बजाय सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुनः नियुक्ति, श्रमिक हितों के विरुद्ध श्रम संहिता को वापस लेने का भी विरोध किया गया। साथ ही 18 महीने के बकाया महंगाई भत्ते का भुगतान, रेल कर्मचारियों के वर्तमान मूल वेतन के आधार पर बोनस का भुगतान और माता-पिता को आश्रित सदस्य मानने की मांग भी उठाई गई।

Share This Article