भिलाई में फिर से छापा

Editor
By Editor 0 Min Read

भिलाई।

आबकारी घोटाले मामले में कारोबारी विजय भाटिया के ठिकानों पर ईओडब्लू की दबिश। दुर्ग भिलाई जिले में विजय भाटिया के पांच ठिकानों पर दबिश।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी रहे हैं विजय भाटिया।

विजय भाटिया को छत्तीसगढ़ के 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में शामिल होने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की टीम ने उन्हें दिल्ली में स्थित एक गुप्त ठिकाने से पकड़ा और अब उन्हें फ्लाइट से रायपुर लाया जा रहा है। विजय भाटिया की गिरफ्तारी से मामले में कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। एसीबी ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है, जहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिलने की संभावना है।

गिरफ्तारी की मुख्य बातें:

  • आरोप: विजय भाटिया पर 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप है।
  • गिरफ्तारी: उन्हें दिल्ली में स्थित एक गुप्त ठिकाने से एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया।
  • छापेमारी: एसीबी ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है, जहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिलने की संभावना है।
  • पूछताछ: विजय भाटिया से रायपुर लाने के बाद एसीबी पूछताछ करेगी और घोटाले के संबंध में जानकारी जुटाएगी।
Share This Article