बच्चों को मिली सीख- तालीम से बेहतर मकाम हासिल करें समाज में
भिलाई। मुस्लिम समाज भिलाई-तीन की पहल पर बच्चों को अंग्रेजी में दक्ष करने पहल की गई। इसके अंतर्गत सैय्यदी मदरसा एकता नगर में अंग्रेजी में सार्वजनिक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अंग्रेजी में अपने दिए गए विषयों पर बात रखी।
उल्लेखनीय है कि यहां मदरसा पूरी तरह डिजिटाइज किया जा चुका है और इस डिजिटल प्लेटफार्म पर बच्चो केलिए स्कूली पाठ्यक्रम की कोचिंग,स्किल डेवलपमेंट,स्पोकन इंग्लिश,गेम्स,बेसिक कंप्यूटर कोर्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हर साल कराई जाती है। इसी कड़ी में दशहरा अवकाश में 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक स्पोकन इंग्लिश क्लासेस लगाई गई।

जिसमें सलीम अहमद खान ने इंग्लिश ग्रामर और रूमैशा अहमद ने स्पोकन इंग्लिश और प्रेजेंटेशन की क्लास ली। आखिरी दिन 5 अक्टूबर रविवार को सार्वजनिक भाषण प्रतियोगिता रखी गई। इस दौरान जिसमें मेहमाने खुसूसी भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर शेख शादी, डॉक्टर नौशाद सिद्दीकी, सीएसईबी में पदस्थ इंजीनियर सरफराज नवाज और फैशन डिजाइनर इमरान अहमद व कमेटी के मेंबर मौजूद थे। इन मेहमानों ने समाज के लिए तालीम की अहमियत पर बात रखी और तालीम से समाज में बेहतर मकाम हासिल करने और समाज को आगे बढ़ाने सीख दी। मेहमानों ने मदरसा इंचार्ज मुहम्मद उमर सिराजी की कोशिशों और मेहनत की सराहना भी की।

नतीजों का ऐलान सरफराज नवाज ने किया। जिसमें पहला फरहत परवीन बस स्टैंड, दूसरा शगुफ्ता परवीन बस स्टैंड, तीसरा अनम हक एकता नगर,चौथा अब्दुल रूहान विश्व बैंक कॉलोनी,पांचवा आबिदा कौसर एकता नगर, छठवा आदिल हुसैन एकता नगर,सातवां गौसिया फातिमा एकता नगर और आठवां कहकशा बानों एकता नगर रहीं। सभी बच्चों को ट्रॉफी और मोमेंटो देकर उनका हौसला अफजाई की गई। इस दौरान कमेटी के सदर रुस्तम खान, सेक्रेटरी नसीम खान, कैशियर रईस अहमद एवं सदस्य तौहीद खान,अजहर खान,अबुल हसन और अब्दुल हुसैन सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।
