सेक्टर-6 ईदगाह मैदान में यह विरोध प्रदर्शन किया जाना तय
भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई का मुस्लिम समुदाय शुक्रवार 26 सितंबर की दोपहर विरोध प्रदर्शन करेगा। भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में जश्न ए ईद मिलाद उन नबी के मुबारक मौके पर ‘आई लव मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम’ के पोस्टर /बैनर लगाने पर जो माहौल बनाया गया और जिस तरह ज्यादती की कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई, इससे मुस्लिम समुदाय में रोष व्याप्त है।
पिछले दिनों इस मुद्दे पर शहर की तमाम मस्जिद कमेटियों के ओहदेदारों साथ हुई बैठक में इस कार्रवाई के खिलाफ 26 सितंबर की दोपहर जुमे की नमाज के बाद दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक सेक्टर-6 ईदगाह मैदान में यह विरोध प्रदर्शन किया जाना तय पाया गया।
जिसमें तमाम मस्जिदों के इमाम और मस्जिद कमेटियों के ओहदेदार भी शामिल होंगे। सदर आसिम बेग ने बताया कि विरोध प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण और कानून के दायरे में रहेगा और इसके उपरांत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी को प्रदर्शन स्थल सेक्टर 6 के ईदगाह मैदान में सौंपा जाएगा।