भिलाई ।शांति नगर मिलाई-3, वार्ड क्रमांक 17 में एयरटेल कंपनी द्वारा एक मोबाइल टावर का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जिसे लेकर स्थानीय निवासियों ने कड़ा विरोध जताया है। बताया जा रहा है कि यह टावर मुक्ता सिनेमा के पीछे, नेमीचंद जैन की निजी भूमि पर स्थापित किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने नगर निगम आयुक्त को आवेदन देकर मोबाइल टावर के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में टावर लगने से रेडिएशन से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि उन्होंने भूमि मालिक से बात की तो उसने बताया कि कंपनी के साथ एग्रीमेंट हो चुका है।

टावर निर्माण कार्य शुरू होते ही स्थानीय निवासियों ने विरोध दर्ज कराया और प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की। लोगों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर अपने मोहल्ले में मोबाइल टावर नहीं लगने देंगे।
आवेदन देने वालों में बसंत राव गाणोरकर, आर.पी. यादव, दिलीप ठाकरे, एस.एस. नकुल, एस.पी. मिश्रा, डी. कोले, दिनेश गिरी गोस्वामी, अनिल कुमार साहू, तामेश्वर प्रसाद साहू सहित समस्त मोहल्ला वासी शामिल हैं।
लोगों ने मांग की है कि मोबाइल टावर निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाए और भविष्य में ऐसे किसी भी निर्माण के लिए सार्वजनिक सहमति आवश्यक ली जाए।