राज्य में उच्च शिक्षा को बढ़ावा: 700 पदों पर भर्ती को मिली स्वीकृति

Editor
By Editor 1 Min Read

625 सहायक प्राध्यापक, 25 क्रीड़ा अधिकारी और 50 ग्रंथपाल के पद शामिल हैं

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जानकारी दी कि शासकीय महाविद्यालयों में कुल 700 पदों पर भर्ती को स्वीकृति प्रदान की गई है।

इन पदों में 625 सहायक प्राध्यापक, 25 क्रीड़ा अधिकारी, और 50 ग्रंथपाल के पद शामिल हैं। सरकार के इस निर्णय से न केवल शिक्षित युवाओं को नौकरी के नए अवसर मिलेंगे, बल्कि उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षण की गुणवत्ता, शोध कार्य, और सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों में भी महत्वपूर्ण सुधार की अपेक्षा की जा रही है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा, “छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुझे विश्वास है कि यह पहल छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन और प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करेगी तथा उन्हें ज्ञान और कौशल से सशक्त बनाएगी।”

शासन के इस निर्णय का शैक्षणिक जगत एवं विद्यार्थियों ने स्वागत किया है।

Share This Article