प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना: दुर्ग में दो दिन परिचर्चा का आयोजन

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई : दुर्ग, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को इसके लाभों से अवगत कराने के लिए दुर्ग में दो दिवसीय परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है।
ये कार्यक्रम 6 और 7 अगस्त, 2025 को आयोजित होंगे, जिसमें योजना के इच्छुक लाभार्थियों को आवेदन करने और योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
6 अगस्त को विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए परिचर्चा
पहला कार्यक्रम 6 अगस्त, 2025 को शाम 4:30 बजे रायपुर नाका स्थित दुर्ग रीजन क्षेत्रीय मुख्यालय प्रांगण में होगा। इस परिचर्चा में विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त और कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभाग के कर्मचारियों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देना है ताकि वे इसका लाभ उठा सकें।
7 अगस्त को आम जनता के लिए परिचर्चा
दूसरा कार्यक्रम 7 अगस्त, 2025 को दोपहर 3:00 बजे जेल तिराहा स्थित विवेकानंद भवन पद्मनाथपुर में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम आम जनता के लिए खुला है, जिसमें कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है।
इन दोनों परिचर्चाओं में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से संबंधित वेंडर और बैंक के कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रमों में भाग लेने वाले लोग मौके पर ही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और बैंकों से आवश्यक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। यह आयोजन सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Share This Article