देर रात तक खुले क्लब-होटलों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे में मिली कई लड़कियाँ

Editor
By Editor 2 Min Read

निर्धारित समय के बाद भी शराब परोसी जा रही थी


रायपुर। रायपुर पुलिस ने शुक्रवार देर रात शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संचालित हो रहे क्लब, ढाबा, रेस्टोरेंट और होटलों पर बड़ी कार्रवाई की। निर्धारित समयावधि के बाद भी खुले पाए गए इन संस्थानों पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान कई असामाजिक तत्वों के साथ कुछ युवतियाँ नशे की हालत में पाई गईं।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  लखन पटले के नेतृत्व में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट सहित 15 से अधिक पुलिस टीमों ने यह कार्रवाई की।

वीडियो

पुलिस के मुताबिक इन प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई
तेलीबांधा क्षेत्र में:

हायपर क्लब,

जोक पब शीतल इंटरनेशनल,

मोका बार एंड रेस्टोरेंट,

होटल क्लोरेंस,

सिमर्स बार,

आई.पी. क्लब,

पियानो क्लब शैमरॉक (नवा रायपुर)

इन सभी जगहों पर निर्धारित समय के बाद भी शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने मौके पर पंचनामा तैयार कर इन प्रतिष्ठानों की आबकारी अनुज्ञप्ति रद्द करने हेतु कलेक्टर रायपुर को पत्र भेजा है।

इन ढाबा-रेस्टोरेंट्स पर भी गिरी गाज
एम.पी. किचन जोरा तेलीबांधा

शेफ किचन मरीन ड्राइव

श्नो बेरी आइसलैंड मरीन ड्राइव

कैफे केपवाईस रेस्टोरेंट मरीन ड्राइव

ढ़ाबा शाबा विधानसभा रोड

प्रिंस ढाबा विधानसभा रोड

राजू ढाबा विधानसभा रोड

इन स्थानों को भी निर्धारित समय के बाद खुले रहने और नियमों का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया गया है। पुलिस ने इनके विरुद्ध भी पंचनामा तैयार कर गुमास्ता लाइसेंस रद्द करने के लिए नगर निगम आयुक्त रायपुर को पत्राचार किया है।

पुलिस की सख्त चेतावनी
रायपुर पुलिस ने कहा है कि ऐसे संस्थानों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी जो नियमों को ताक पर रखकर शहर की शांति व्यवस्था को भंग कर रहे हैं। पुलिस ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें और उन्हें ऐसे असामाजिक वातावरण से दूर रखें।

Share This Article