डीजे की तेज आवाज पर पुलिस ने की कार्रवाई

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई : दुर्ग, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाने वाले संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत कुल 03 डीजे संचालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए हैं। इनमें थाना भिलाई नगर क्षेत्र से 02 एवं थाना नेवई क्षेत्र से 01 डीजे संचालक शामिल हैं। सभी पर बिना अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग कर शांति भंग करने का आरोप है।

कार्रवाई के दौरान 03 वाहन सहित डीजे सिस्टम जब्त किए गए हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व डीजे संचालकों की बैठक लेकर उन्हें नियमों की जानकारी दी गई थी एवं अनुमति के बिना तेज ध्वनि में डीजे बजाने से मना किया गया था। इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

दुर्ग पुलिस का कहना है कि शांति भंग करने वालों के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Share This Article