रायपुर। शहर के चर्चित हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार तेज हो रही है। इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने अब फरार आरोपी रोहित तोमर की पत्नी भावना उर्फ रुचि तोमर को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, भावना से पूछताछ की जा रही है और प्रारंभिक जांच में उसके अपराध में संलिप्त होने के प्रमाण भी सामने आए हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो तोमर बंधु फरार होने के बाद भी अपने परिजनों के लगातार संपर्क में हैं, जिसके चलते पुलिस ने उनके करीबियों पर निगरानी बढ़ा दी है।इससे पहले, वीरेंद्र तोमर की पत्नी सुब्रा तोमर पहले ही रायपुर केंद्रीय जेल में बंद है। माना जा रहा है कि पूरा परिवार संगठित आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है और संपत्ति विवाद, धमकी, अवैध कब्जा व गिरवी रखी लग्जरी गाड़ियों के मामलों में इनकी भूमिका पर पुलिस लगातार जांच कर रही है।रायपुर पुलिस ने एक लग्जरी जैगुआर कार जब्त की है। दावा किया जा रहा है कि कार पर जिनका दावा था, वह उसके असल मालिक ही नहीं निकले। दरअसल, जैगुआर कार के असली मालिक मनोज कुमार, निवासी भिलाई, मौके पर पहुंचकर पुलिस के समक्ष पूरी सच्चाई उजागर की। मनोज ने बताया कि करीब पांच साल पहले उन्होंने तोमर बंधुओं से तीन लाख उधार लिया था, जिसके एवज में उन्होंने अपनी जैगुआर कार गिरवी रखी थी।उन्होंने अब तक आठ लाख तक की रकम चुका दी है, बावजूद इसके तोमर बंधु उन्हें गाड़ी वापस नहीं कर रहे थे। लगातार टालमटोल और दबाव के बीच उन्होंने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद जांच में सच्चाई सामने आई और वाहन की बरामदगी हुई। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण में तोमर बंधुओं पर जबरन कब्जा, धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र जैसी धाराओं में केस दर्ज किया जा सकता है।