भिलाई। गांजा तस्करी के लिए कुख्यात कुम्हारी के रूप नगर उड़िया बस्ती में मंगलवार की अल सुबह दुर्ग पुलिस की 70 सदस्यीय टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस 6 घंटे लंबे तलाशी अभियान में पुलिस को कोई संदिग्ध या अवैध वस्तु नहीं मिली, लेकिन इस दबिश ने नशे के कारोबारियों के बीच खौफ जरूर पैदा कर दिया है।
एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर छावनी सीएसपी हेम प्रकाश नायक के नेतृत्व में यह कार्रवाई सुबह 4 बजे शुरू हुई। तलाशी अभियान में कुम्हारी थाना, भिलाई-3 थाना, खुर्सीपार थाना और पुलिस लाइन से आए अतिरिक्त बल सहित करीब 70 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
टीम में महिला रक्षा दल की उपस्थिति भी रही। पुलिस ने गली-गली जाकर घर-घर दस्तक दी और पहचान पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि) की जांच की। रूप नगर उड़िया बस्ती पूर्व में कई बार गांजा के अवैध कारोबार को लेकर सुर्खियों में रही है। कई बार यहां से तस्कर पकड़े जा चुके हैं, जिससे यह इलाका नशे के कारोबारियों का गढ़ माना जाता रहा है।

इस बार की कार्रवाई में पुलिस को कोई गांजा या संदिग्ध सामग्री तो नहीं मिली, लेकिन बस्ती में पुलिस की मौजूदगी ने नशे के सौदागरों को सख्त संदेश जरूर दिया है। सीएसपी हेम प्रकाश नायक ने बताया कि बस्ती में रहने वाला एक तड़ीपार अपराधी, और दो अन्य संदिग्ध बदमाश आज की कार्रवाई के दौरान घर पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने यह भी बताया कि इस बस्ती में समय-समय पर गांजा कारोबार की सूचना मिलती रहती है, जिसके चलते यह दबिश दी गई। उन्होंने कहा कि हमारी कार्रवाई का उद्देश्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना और नशे के कारोबारियों में खौफ पैदा करना है। दुर्ग पुलिस द्वारा जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत गांजा, ब्राउन शुगर, हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
