कुम्हारी पुलिस ने महाराष्ट्र पासिंग दो स्कॉर्पियो वाहनों से भारी-भरकम नकदी बरामद की
कुम्हारी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर कुम्हारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज सुबह महाराष्ट्र पासिंग दो स्कॉर्पियो वाहनों से 6 करोड़ 60 लाख रुपए की भारी-भरकम नकदी बरामद की है। यह कार्रवाई एक विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई।
गाड़ियों में सवार चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में ये लोग रकम के स्रोत के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। इसके चलते पुलिस ने मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी है, जो आगे की जांच और वैधानिक कार्यवाही करेगा।
इस बड़ी रकम की बरामदगी से चुनावी माहौल या अवैध लेनदेन की आशंका भी जताई जा रही है, जिसकी जांच की जा रही है।