डॉ दिवस पर कवि सम्मेलन

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई : दुर्ग, डॉ दिवस के अवसर पर जागृति साहित्य समिति उतई के कालिका मंच हथखोज पारा द्वारा आयोजित वीर रस कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पद्मश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


मुख्य अतिथि डॉ बीना रागी और डॉ भारती साहू ने गीतों से मंच को सराबोर कर दिया। डॉ रमाशंकर सोनी, उत्तम देवहरे, ए विजय लक्ष्मी और अन्य साहित्यकार मंचासीन थे।
वीर रस कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस कार्यक्रम में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से दर्शकों को भावनाओं और विचारों से जोड़ने का प्रयास किया। डॉ रमाशंकर सोनी ने अपनी चीर परिचित अंदाज से मंच संचालन किया। रिक्की बिन्दास, डॉ नौशाद सिद्दिकी, रघुनाथ देशमुख, डॉ यशवंत यदु, बिसरुराम कुर्रे, मन्नूलाल यदु, सीमा साहू, डॉ भारती साहू, नोमीन साहू, ओमवीर करन और अन्य कवियों ने अपनी कविता का पाठ किया।

Share This Article