PM ने किया था लोकार्पण, अब अव्यवस्था की भेंट चढ़ा भिलाई-तीन स्टेशन

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। 136 साल पुराने भिलाई-तीन रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 7.21 करोड़ की लागत से नए स्वरूप में विकसित किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई को इसका वर्चुअल लोकार्पण किया था। लेकिन अब स्टेशन की हालत उपेक्षा और अव्यवस्था की कहानी कह रही है।

रात के समय टिकट काउंटर और स्टेशन परिसर मवेशियों का अड्डा बन जाता है। गंदगी और गोबर के बीच यात्री असुविधा झेल रहे हैं। जहां एक ओर स्टेशन को स्थानीय कला, आधुनिक सुविधाएं और हरियाली से सजाया गया, वहीं देखरेख के अभाव में उसका सौंदर्य फीका पड़ता जा रहा है। यात्रियों ने स्थायी सफाई और निगरानी की मांग की है।

Share This Article