रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने शनिवार को रायपुर स्थित सेंट्रल जेल का दौरा किया, जहाँ उन्होंने जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल और पूर्व आबकारी मंत्री व कोंटा विधायक कवासी लखमा से मुलाकात की। पायलट ने दोनों नेताओं से करीब 20 मिनट तक चर्चा की।
बाद में मीडिया से बातचीत में पायलट ने कहा कि चैतन्य बघेल ने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया कि वे न्यायिक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। पायलट ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर विपक्षी दलों को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा सरकार राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को डराने और दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। कहा कि पिछले 10 वर्षों में किसी भी भाजपा नेता पर केंद्रीय एजेंसियों की कोई गंभीर जांच नहीं हुई है, जबकि विपक्षी नेताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर कांग्रेस नेताओं को डराया जा रहा है।
पायलट ने जेल में की चैतन्य और लखमा से मुलाकात, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
