भिलाई। रविवार तड़के भिलाई-3 क्षेत्र में एक पिकअप वाहन के बिजली पोल से टकरा जाने से अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा सुबह लगभग पौने चार बजे दुर्ग-रायपुर फोरलेन पर, पुलिस पेट्रोल पंप के सामने भारतीय स्टेट बैंक एटीएम के पास हुआ।
दूध के पैकेट से भरा यह पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क किनारे खड़ा बिजली का पोल टूट गया, जिससे इलाके की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई।
वाहन में अमूल दूध के सैकड़ों पैकेट रखे थे, जो हादसे में फट गए और करीब 500 लीटर से अधिक दूध सड़क पर बह गया। कुछ समय के लिए पूरा मार्ग दूध से पट गया, जिससे स्थानीय लोग और वाहन चालकों को असुविधा हुई।
हादसे के कई घंटे बाद भी सड़क के किनारे दूध जमा हुआ था,
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया। सौभाग्यवश इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन और विद्युत पोल को भारी नुकसान पहुंचा है।
