फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा, आवेदन की प्रक्रिया फिर शुरू होगी

Editor
By Editor 2 Min Read

बी. फार्मेसी, एम. फार्मेसी और इससे संबंधित विषय में पीएचडी करने वाले भी आवेदन कर सकेंगे।

रायपुर : फार्मासिस्ट ग्रेड-2 भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिर शुरू होगी।  पहले, इस पद के लिए सिर्फ डी. फार्मा वालों को भी इस भर्ती के लिए पात्र, माना गया था। आवेदन के लिए अगले सप्ताह पोर्टल खोला जाएगा। इसी तरह फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा जो 31 अगस्त को होने वाली है, इसकी तारीख में भी बदलाव होने की संभावना है।

इधर, फार्मासिस्ट के कुल 25 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए व्यापमं से परीक्षा आयोजित की जाएगी। 1 जुलाई से 25 जुलाई तक आवेदन मंगाए गए थे। शैक्षणिक अर्हता फार्मेसी में डिप्लोमा और छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल से जीवित पंजीयन होना निर्धारित किया गया था। इस बीच बी. फार्मेसी पास अभ्यर्थियों को भी इस भर्ती में शामिल करने की मांग उठी। इस मामले को लेकर महेश चंद्रवंशी, त्रिलोक साहू, कुलेश्वर साहू, अतुल ठाकुर और अभिषेक सोनवानी कोर्ट गए। कोर्ट के आदेश के बाद बी. फार्मेसी पास अभ्यर्थियों को भी इस भर्ती में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। जानकारों का कहना है कि फार्मासिस्ट के इस पद के लिए बी. फार्मा के अलावा इससे ऊपर की डिग्री जैसे एम. फार्मा और पीएचडी वालों को भी पात्र माना गया है। इसलिए इन्हें भी इस भर्ती में शामिल होने का मौका मिल सकता है। आवेदन की प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी इसलिए 31 अगस्त को परीक्षा का आयोजन मुश्किल है, इस वजह से तारीख में बदलाव होने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर इस भर्ती के लिए किन्हें पात्र किया गया है? आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी इसकी सूचना व्यापमं से जल्द जारी होगी। इसे लेकर तैयारी की जा रही है।

Share This Article