स्वतंत्रता दिवस पर पंचशील पंजाबी समाज द्वारा भव्य समारोह का आयोजन

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई : सेक्टर-5, में पंचशील पंजाबी समाज द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पंजाबी पैलेस,  में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया, जिसमें समाज के सदस्यों, पूर्व कार्यकारिणी और नवगठित कार्यकारिणी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समारोह की शुरुआत राष्ट्रध्वज फहराकर और राष्ट्रगान के साथ की गई। इसके बाद वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्यों की याद दिलाई।

समाज के वरिष्ठ सदस्य  नरेश खोसला ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “आज का दिन हमें न केवल गर्व का अनुभव कराता है, बल्कि यह हमारे कर्तव्यों की भी याद दिलाता है कि हम किस प्रकार अपने समाज और देश को आगे ले जा सकते हैं।”

पूर्व अध्यक्ष आर. सी. ओबेरॉय ने पंचशील पंजाबी समाज की अब तक की उपलब्धियों और सामाजिक एकता पर बल दिया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्य अजय भसीन ने नई योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि समाज की एकजुटता और सेवा की भावना से आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा।

कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें बच्चों और युवाओं ने विशेष रूप से भाग लिया। सभी उपस्थित जनों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।

इस अवसर पर समाज के अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजकों की सराहना की।

Share This Article