भिलाई, दीपावली के ठीक बाद भिलाई के खुर्सीपार के तेल्हानाला क्षेत्र में रंगोली पर बाइक चढ़ाने को लेकर हुआ विवाद इतनी हिंसक झड़प में तब्दील हो गया कि दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस हमले में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बन गया।
मामूली विवाद से फैली हिंसा
घटना मंगलवार सुबह की है। आरोपी रविंद्र और राजेश की भांजी ने दीपावली की परंपरा अनुसार घर के सामने रंगोली बनाई थी। इसी रंगोली पर बाइक चढ़ा देने को लेकर मृतक मंगल उडिया और तुषार वर्मा से विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह झगड़ा पहले कहासुनी तक सीमित रहा, लेकिन बाद में घातक हिंसा में बदल गया।
चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ने बताया कि मृतक मंगल और घायल तुषार चाकू लेकर घूम रहे थे, जब उनकी मुलाकात दोबारा रविंद्र और राजेश से हुई। इसी दौरान आरोपियों ने चाकू छीनकर दोनों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में मंगल उडिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तुषार वर्मा को गंभीर अवस्था में स्पर्श अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इलाके में तनाव, पुलिस तैनात
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया और भीड़ जुटने लगी। स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने तेजी से मोर्चा संभाला और इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया। आरोपी रविंद्र और राजेश को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या, हत्या के प्रयास और शांति भंग की धाराओं में मामला दर्ज कर चुकी है। साथ ही आसपास लगे भभ्फ कैमरों की जांच भी की जा रही है, ताकि घटना की सटीक जानकारी जुटाई जा सके।