भोथली भुजारी में ट्रैकिंग के साथ यूथ हॉस्टल सदस्यों ने ग्रामीणों को दिए उपहार
भिलाई। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया दुर्ग-भिलाई और राजनांदगाँव इकाई के संयुक्त तत्वावधान में खैरागढ़ जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर भोथली भुजारी में एक दिवसीय ट्रैकिंग सह ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।

आयोजन में दुर्ग-भिलाई, राजनांदगाँव, रायपुर और खैरागढ़ से कुल 90 सदस्यों की सहभागिता रही। दुर्ग-भिलाई इकाई के प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी एवं सचिव सुबोध देवांगन ने बताया कि सभी लोग आधार शिविर भुजारी से सदस्य लगभग दो किमी उबड़-खाबड़ अनगढ़ पथरीला रास्ता तय कर भोथली भुजारी वाटरफॉल पहुँचे। इस अवसर पर भुजारी गाँव के स्कूली बच्चों को कॉपी-पुस्तक, स्टेशनरी, पेन, खिलौने, चॉकलेट और जूस इत्यादि का वितरण किया गया। बच्चों सहित सभी आयु वर्ग के ग्रामीणों को कपड़े भी दिये गये। इस अवसर पर शान्ति अभिवादन के लिए शान्ति मार्च भी किया गया। वापसी में सदस्यों ने छिन्दारी बाँध के प्राकृतिक सौन्दर्य का भी आनन्द उठाया।

यह आयोजन यूथ हॉस्टल्स के वरिष्ठ सदस्य राजेश मिश्रा (खैरागढ़) और मिनेश मिश्रा (राजनांदगाँव) के कुशल संयोजन में सम्पन्न हुआ।