अंचल और प्रदेश की सुप्रसिद्ध गायिकाओं ने सारे वातावरण को संगीतमय बना दिया
भिलाई: विगत दिवस सांगीतिक संस्था “सुर संगीत संगम” मेलोडी मेकर्स भिलाई के कलाकारों ने रशियन काम्प्लेक्स, सेक्टर 7 में सुर मलिका “लता मंगेशकर के गानों का सांगीतिक आयोजन किया गया, जिसमें लता मंगेशकर के गानों की प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम में अंचल और प्रदेश की सुप्रसिद्ध गायिकाओं अलका शर्मा, शिप्रा मंडल, मंजीता भारद्वाज, प्रनोती गजभिए, माया बैनर्जी, सुनीता मलिक, रेखा ब्राहमने, मुनमुन सेनगुप्ता आदि ने हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी और सभी दर्शकों एवं श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य लता मंगेशकर के जन्मदिन पर उनके गानों की प्रस्तुति से उनको याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करना था। कलाकारों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों ने सारे वातावरण को संगीतमय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन मशहूर गायिका एवं उद्घघोशिका माया बैनर्जी ने अपने निराले अंदाज से किया। कार्यक्रम की प्रस्तुति आयोजक महेश कुमार विनोदिया एवं शांताराम वानखेडे द्वारा की गई। कार्यक्रम का फेसबुक लाईव प्रसारण भी किया गया।
आयोजन में डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जितेन्द्र टांडी ,ऋषभ राज, मधु विनोदिया आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।