रक्षाबंधन पर सिंधी समाज ने ब्रह्माकुमारी बहनों से बंधवाया रक्षा सूत्र, लिया मानवता संरक्षण का संकल्प

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई,  हाउसिंग बोर्ड, भिलाई स्थित साईं झूलेलाल धाम में रक्षाबंधन पर्व के शुभ अवसर पर आदर्श सिंध ब्रादर मंडल एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष आध्यात्मिक आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन चालीहा महोत्सव के 34वें दिन के अंतर्गत रखा गया, जो 40 दिवसीय तप-त्याग की श्रृंखला में प्रतिदिन आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत साईं झूलेलाल जी की आरती और पल्लव गायन से हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण भजनों और नाम धुनों के माध्यम से ईश्वर से अपनी अटूट भक्ति का इज़हार किया। इसके उपरांत ब्रह्माकुमारी संस्थान की बहनों द्वारा सभी उपस्थितों को रक्षा सूत्र बांधकर ईश्वरीय नाता जोड़ने का आह्वान किया गया।

राजयोग शिविर के अंतर्गत ध्यान-योग सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें सहभागीजन आत्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव कर सके। प्रवचन के दौरान ब्रह्माकुमारी संस्थान की प्रमुख बहनों ने रक्षाबंधन पर्व के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैसे प्राचीन काल में परमपिता परमात्मा ने भक्तों की रक्षा की, वैसे ही आज भी वह ईश्वर से जुड़ने वालों की रक्षा करते हैं।

आयोजन के दौरान सभी श्रद्धालुओं को मानवता, एकता, और प्रकृति से सहअस्तित्व के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम के समापन पर कड़ा प्रसाद, ससे, तथा ब्रह्माकुमारी संस्थान का प्रसाद वितरित किया गया।

समाज की ओर से ब्रह्माकुमारी बहनों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आदर्श सिंध ब्रादर मंडल एवं महिला मंडली के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Share This Article