15 अगस्त को छत्तीसगढ़ की सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में फहराया जाएगा तिरंगा

Editor
By Editor 1 Min Read

रायपुर। आगामी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने एक अहम निर्णय लेते हुए प्रदेश की सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के निर्देश जारी किए हैं। इस आदेश को राज्य में राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया जाए और सभी धार्मिक स्थलों के मुख्य द्वार पर तिरंगा झंडा फहराया जाए। इसके साथ ही सभी मुतवल्लियों और प्रबंधन समितियों से अपील की गई है कि वे इस अवसर पर देशभक्ति और सांझा संस्कृति का संदेश दें।

यह आदेश वक्फ बोर्ड के माननीय अध्यक्ष की स्वीकृति के पश्चात जारी किया गया है और इसकी प्रतियां प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारियों को भेजी गई हैं ताकि निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

वक्फ बोर्ड की यह पहल न केवल धार्मिक स्थलों की राष्ट्र निर्माण में सहभागिता को दर्शाती है, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द और सामाजिक समरसता की भावना को भी मजबूत करती है।

Share This Article