मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र के सिमरिया ताल गांव का पाया गया
रायपुर। इंटरनेट मीडिया पर इन दिनों एक अजीबो-गरीब मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। एक कुत्ते के नाम से बना आधार कार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें न सिर्फ कुत्ते का नाम “टॉमी” दर्ज है, बल्कि एक असली आधार कार्ड जैसा डिज़ाइन और फोटो भी लगी हुई है। कार्ड में एक वैध आधार नंबर जैसा दिखने वाला नंबर भी अंकित है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है।
जांच में यह मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र के सिमरिया ताल गांव का पाया गया। यहां के किसान कैलाश जायसवाल के नाम पर यह फर्जी आधार कार्ड बनाया गया है। कार्ड में उनके पालतू कुत्ते टोमी की फोटो लगाई गई है, जिसे उन्होंने करीब दो साल पहले पाला था।
कार्ड में दर्ज कथित आधार संख्या असल में एक मोबाइल नंबर 7000105158 है, जिसे आधार नंबर जैसा दिखाने के लिए उसके आगे और पीछे शून्य (0) जोड़ दिए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह फर्जी आधार कार्ड संभवतः कैलाश जायसवाल के 25 वर्षीय बेटे जिसकी कुछ समय पहले एक हादसे में मृत्यु हो चुकी है द्वारा मजाक के तौर पर एडिट कर बनाया गया था।
जैसे ही यह मामला प्रशासन के संज्ञान में आया, कलेक्टर रुचिका चौहान ने इसकी आधार पोर्टल पर जांच कराई, जिसमें यह कार्ड पूरी तरह फर्जी पाया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मामले की विस्तृत जांच की जाए और जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की हरकतें न केवल गैरकानूनी हैं, बल्कि सरकारी दस्तावेजों की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़ा करती हैं।