अब नौ तहसीलदारों का हुआ तबादला

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई । प्रदेश में तबादला का सिलसिला जारी है। रायपुर जिले में नौ तहसीलदारों का तबादला हुआ है।


इन तहसीलदारों में ज्योति मसियारे, तहसीलदार तिल्दा से आरंग सीता शुक्ला तहसीलदार आरंग से अभनपुर, रामप्रसाद बघेल, तहसीलदार, अभनपुर से तिल्दा, विकांत सिंह राठौर, नायब तहसीलदार, अभनपुर से गोबरानवापारा, राजकुमार साहू, तहसीलदार, गोबरानवापारा से भू-अभिलेख रायपुर, सृजन सोनकर, तहसीलदार, गोबरानवापारा से अतिरिक्त तहसीलदार, खोरपा, अभनपुर
प्रकाश सोनी, अतिरिक्त तहसीलदार, खोरपा, अभनपुर से अतिरिक्त तहसीलदार, रायपुर
सूर्यकांत कुंभकार, अधीक्षक, भू-अभिलेख रायपुर से अतिरिक्त तहसीलदार, खरोरा
लवन कुमार मण्डन, सहायक अधीक्षक, भू-अभिलेख रायपुर से नायब तहसीलदार, गोबरानवापारा किया गया है।

Share This Article