नवोदित विद्यार्थियों का कल्याण कॉलेज में भव्य स्वागत कमिश्नर, प्राचार्य एवं प्रख्यात शिक्षकों ने दिए प्रेरणादायी मार्गदर्शन

Editor
By Editor 3 Min Read

विज्ञान संकाय के दीक्षारंभ कार्यक्रम में सात विभागों के छात्र हुए शामिल

भिलाई। शिक्षा नगरी भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम (दीक्षारंभ) का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन विज्ञान संकाय के अंतर्गत आने वाले सभी सात विभागों के नवोदित छात्र-छात्राओं के स्वागत और मार्गदर्शन हेतु किया गया था। कार्यक्रम में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी और महाविद्यालय परिवार के वरिष्ठ शिक्षाविदों ने विद्यार्थियों को आत्मविकास, अनुशासन और निरंतर सीखते रहने की प्रेरणा दी।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भिलाई नगर निगम के आयुक्त राजीव पाण्डेय ने छात्रों को अपने अनुभवों से अवगत कराते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण और निरंतर प्रयास के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा, “लक्ष्य तय करके पूरी लगन से कार्य करें। जिज्ञासा बनाए रखें और सदैव सीखने को तत्पर रहें। अपने बड़ों से सीखें और ज्ञान को आगे बढ़ाते हुए अपने कनिष्ठों को भी सिखाते चलें।” उन्होंने विद्यार्थियों से आत्ममंथन करने, सरल जीवन जीने और उत्तरदायित्व ग्रहण करने की बात कही। पाण्डेय ने जीवन में ‘ललक’ और ‘नवीनता’ बनाए रखने को भी सफलता की कुंजी बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा  ने कल्याण महाविद्यालय की स्थापना से लेकर वर्तमान में हुए विकास तक की प्रेरणादायी यात्रा को विद्यार्थियों से साझा किया। उन्होंने महाविद्यालय के गौरवपूर्ण अतीत, शैक्षणिक उपलब्धियों और सामाजिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम अधिकारी अनिल सिंह ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक अविनाश तिवारी ने कुशलता से किया, जबकि आभार प्रदर्शन गणित विभागाध्यक्ष डॉ. मयूरपुरी गोस्वामी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना से की गई। विज्ञान संकाय के प्रमुख डॉ. गुणवंत चंद्रोल ने स्वागत भाषण में कार्यक्रम की उद्देश्यता और महत्त्व को रेखांकित किया।
इस अवसर पर वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. सलीम अक़ील, शिक्षा संकाय के सहायक प्राध्यापक डॉ. एन. पापा राव सहित बॉटनी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोटेक्नोलॉजी, गणित, कंप्यूटर साइंस और जूलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, शिक्षकीय व प्रशासनिक स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share This Article