रायपुर, दुर्ग, भाटापारा और भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर खुलेगा ब्रांडेड रिटेल का नया द्वार

Editor
By Editor 2 Min Read

रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे प्रीमियम सिंगल ब्रांड आउटलेट

रायपुर मंडल ने आमंत्रित की रुचि की अभिव्यक्ति
गैर-किराया राजस्व के अंतर्गत

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल ने गैर-किराया राजस्व (NFR) नीति के तहत रायपुर, दुर्ग, भाटापारा और भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशनों पर प्रीमियम सिंगल ब्रांड रिटेल आउटलेट्स खोलने के लिए प्रतिष्ठित कंपनियों और रिटेल ब्रांड्स से रुचि की अभिव्यक्ति (EOI) आमंत्रित की है।


इन आउटलेट्स में गैर-खाद्य श्रेणी की वस्तुएं जैसे यात्रा सहायक सामग्री (सैमसोनाइट, वीआइपी, सफारी, अमेरिकन टूरिस्टर), परिधान एवं फैशन ब्रांड्स (एरो, वैन ह्यूसेन, बीबा, फेबइंडिया), जूते और खेल परिधान (नाइकी, एडिडास, प्यूमा, रीबॉक) को प्राथमिकता दी जाएगी। छत्तीसगढ़ के स्थानीय प्रीमियम ब्रांड्स जैसे हथकरघा, जनजातीय कला, हर्बल उत्पाद, शिल्पकला आदि को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा।


आवेदक को पंजीकृत सिंगल ब्रांड इकाई होना चाहिए तथा एयरपोर्ट, मॉल या स्टेशन पर रिटेल संचालन का अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। चयन लाइसेंस शुल्क आधारित पारदर्शी बोली प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। आउटलेट का संचालन प्रारंभिक पांच वर्षों के लिए होगा, जिसे प्रदर्शन के आधार पर अधिकतम नौ वर्षों तक बढ़ाया जा सकेगा।


खाद्य/कैटरिंग से संबंधित उत्पाद इस योजना में अनुमत नहीं हैं। इच्छुक कंपनियां अपनी कंपनी प्रोफाइल, ब्रांड विवरण, वित्तीय प्रमाणपत्र, अनुभव व वैधानिक दस्तावेज के साथ आवेदन सीलबंद लिफाफे में 15 सितंबर तक की गई। इसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी। रेलवे की यह पहल न केवल ब्रांड्स को एक नया प्लेटफॉर्म प्रदान करेगी, बल्कि यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर बेहतर रिटेल अनुभव भी उपलब्ध कराएगी।

Share This Article