एनसीसी इकाई ने मानसिक स्वास्थ्य और स्वच्छता पर व्याख्यानमाला व तिरंगा रैली का आयोजन किया

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई :  37 छग बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी व एडम अफसर के निर्देशानुसार आज कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर के एनसीसी इकाई ने मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन कर तिरंगा रैली का आयोजन किया। व्याख्यान माला में विषय विशेषज्ञ गर्ल्स एनसीसी अधिकारी ले० डॉ०के० नागमणि जो कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर में 6 वर्षों से मानसिक  स्वास्थ्य के परामर्शदात्री भी हैं ने कैडेटों को शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य के साथ सामाजिक स्वास्थ्य पर भी विस्तृत चर्चा की इसके पश्चात दूसरे विषय विशेषज्ञ के रूप में पूर्व एनसीसी कैडेट रूपेश कुमार दुबे जो छत्तीसगढ़ में वेलनेस कोच भी है ने कैडेटों को बताया कि किस प्रकार हमारे खानपान का प्रभाव हमारे शरीर व मन पर पड़ता है अतः हम अपने शारीरिक, मानसिक व सामाजिक स्वास्थ्य को अपने दैनिक दिनचर्या में पौष्टिक भोजन का उचित मात्रा में उपयोग करके स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं।


दूसरे सत्र में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० विनय शर्मा ने कैडेटों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संदेश दिया और झंडा दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ० लखन चौधरी भी उपस्थित रहे।
उक्त सभी कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से सोमदत्त, पुष्पेंद्र क्वार्टर मास्टर सचिन कुमार साहू कैडेट विकास शुक्ला, अजय, हंसराज, केतन गणेश, प्रेम कुमार रोमन, सहित 31 कैडेटों ने अपना सक्रिय योगदान दिया।

Share This Article