सुकमा में नक्सली विस्फोट, एएसपी शहीद

Editor
By Editor 1 Min Read

रायपुर। नक्सलियों के टॉप लीडर के मारे जाने से बौखलाए नक्सलियों में सुखमा में सोमवार को बड़ी वारदात कर दी। सुकमा जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर कोंटा के पास फंदीगुड़ा में नक्सलियों ने आइईडी विस्फोट कर दिया। इस घटना में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए।

शाहिद ए एस पी

दो और घायल

इस घटना में एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर व कोंटा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला भी घायल बताए जाते हैं। उनका उपचार जारी है।

एडिशनल एसपी कोंटा में एक पोकलेन मशीन को आग लगाने की घटना की जांच करने पहुंचे थे और वापसी के दौरान यह वारदात हुई। अंदेशा जताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ही सोची समझी रणनीति के तहत ऐसा किया।

Share This Article