अमेरिका में नवरात्रि-दीपावली की रौनक बिखरी, भिलाई वासियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका

Editor
By Editor 4 Min Read

सेंट लुईस में डांडिया की धूम, पटाखों की रोशनी के बीच बच्चों को दिए उपहार

भिलाई। हिंदी यूएसए सेंट लुईस की ओर से इस वर्ष का नवरात्रि-दीपावली उत्सव उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। खास बात यह रही कि इस आयोजन में भिलाई और छत्तीसगढ़ से जाकर वहां रह रहे लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी दी। इस रंगारंग कार्यक्रम में 450 से अधिक भारतीय व अन्य देशों के लोगों ने भाग लिया और पूरे आयोजन ने एकता और सांस्कृतिक समरसता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।


इस वर्ष का आयोजन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा क्योंकि इसका संचालन और संयोजन डॉ. अंशु जैन के नेतृत्व में हुआ। डॉ. अंशु जैन हिंदी यूएसए सेंट लुईस की आयोजन समिति की प्रमुख हैं। उन्होंने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और इसे कुशलतापूर्वक संपन्न कराया। डॉ. अंशु इस्पात नगरी भिलाई के विख्यात प्लास्टिक सर्जन डॉ. एम. एल. जैन की पुत्री हैं। वहीं डॉ. अंशु के पति मयंक जैन भी भिलाई से हैं। मयंक वहां हिंदी यूएसए के संस्थापक है। उनके पिता सुरेश चंद जैन भिलाई के वरिष्ठ व्यवसायी हैं।


मयंक-डॉ. अंशु जैन दंपति ने बताया कि हिंदी यूएसए सेंट लुईस ने इस वर्ष 8 नई समितियां गठित की हैं, और नवरात्रि-दीपावली उत्सव नवगठित आयोजन समिति द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिक्षकों और स्वयंसेवकों ने विभिन्न टीमों में मिलकर इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ दुर्गा की आरती से हुई, जिसके बाद बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों ने मिलकर डांडिया और गरबा के रंगों में खूब आनंद लिया। बच्चों की उत्साही भागीदारी ने माहौल को जीवंत बना दिया, और सभी बच्चों को उपहार दिए गए।


बच्चों के लिए रैफ़ल ड्रॉ, पटाखों का प्रदर्शन, फेस पेंटिंग, बलून आर्टिस्ट जैसी आकर्षक गतिविधियां आयोजित की गईं। स्वादिष्ट व्यंजनों से सजे फूड स्टॉल्स, पारंपरिक परिधानों, ज्वेलरी और सजावट की दुकानों ने उत्सव में चार चाँद लगा दिए। पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रोफेशनल डीजे संगीत व्यवस्था ने माहौल को ऊर्जा से भर दिया और सभी उपस्थित जनों ने नृत्य और उत्सव का भरपूर आनंद लिया। वयस्कों के रैफ़ल फंडरेजर में भी समुदाय ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। हिंदी यूएसए सेंट लुईस टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने सभी शिक्षकों, अभिभावकों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया है। पूरे आयोजन की तस्वीरें और वीडियो यू-ट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर अपलोड कर दी गई है, जिसे दुनिया भर में भारतवासी व अन्य देशों के लोग देखकर बधाइयां दे रहे हैं।

हिंदी यूएसए सेंट लुईस को प्रशासन स्तर
पर मान्यता दिलाने प्रयास जारी: मयंक

हिंदी यूएसए सेंट लुईस के संस्थापक मयंक जैन ने इस अवसर पर कहा-“दुनिया के किसी भी कोने से आने वाला समुदाय भाषा व धर्म के माध्यम से एकजुट होता है। अमेरिका में भारतवासियों का धर्म के माध्यम से जुड़ना स्वाभाविक है, लेकिन भाषा के ज़रिए समुदाय बनाना एक अलग और अनूठा प्रयास है। सेंट लुईस में हिंदी यूएसए इसका पहला उदाहरण है, जो हिंदी भाषा के माध्यम से बच्चों और परिवारों को जोड़ने का कार्य कर रहा है।”उन्होंने यह बताया कि हिंदी यूएसए सेंट लुईस, राष्ट्रीय हिंदी यूएसए संस्था के अंतर्गत एक शाखा है, और संस्था वर्तमान में अपने विद्यालयों को प्रशासन स्तर पर स्कूल एवं कॉलेजों के लिए पश्चिमी संगठन (डब्ल्यूएएससी) से मान्यता दिलाने की दिशा में कार्य कर रही है।

Share This Article