राजस्व संहिता उल्लंघन पर संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर की कार्रवाई
भिलाई। दुर्ग के संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने खैरागढ़ की तत्कालीन नायब तहसीलदार और वर्तमान में तहसीलदार (कबीरधाम) पदस्थ रश्मि दुबे को गंभीर लापरवाही और राजस्व संहिता के उल्लंघन के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 के प्रावधानों के विपरीत कार्य करते हुए, पक्षकार को सुनवाई का अवसर दिए बिना आदेश पारित करने के चलते की गई है। संभागायुक्त ने इसे कर्तव्य निर्वहन में घोर अनियमितता और प्रशासनिक लापरवाही मानते हुए अनुशासनात्मक दंडात्मक कदम उठाया।
निलंबन अवधि में तहसीलदार रश्मि दुबे का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर, कबीरधाम निर्धारित किया गया है। साथ ही उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता भी रहेगी।
प्रशासनिक स्तर पर की गई इस सख्त कार्रवाई को कानूनी प्रक्रिया और न्याय की रक्षा की दिशा में गंभीर प्रयास माना जा रहा है। संभागायुक्त राठौर की यह पहल यह भी दर्शाती है कि शासन द्वारा कर्तव्यों में लापरवाही और नियमों के उल्लंघन को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।