मुक्तकंठ साहित्य समिति को गीत वितान कला केन्द्र द्वारा सम्मानित किया गया

Editor
By Editor 1 Min Read

मुक्तकंठ साहित्य समिति सम्मानित हुए

भिलाई : साहित्यिक क्षेत्र में निरंतर वर्षों से सक्रिय रूप से उल्लेखनीय कार्य करने के लिए मुक्तकंठ साहित्य समिति को गीत वितान कला केन्द्र द्वारा 27 जुलाई को कलामंदिर में आयोजित हरेली एवं वर्षा मंगल उत्सव समारोह के भव्य कार्यक्रम में कला केन्द्र द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान मुक्तकंठ साहित्य समिति के अध्यक्ष गोविंद पाल, महासचिव – नरेन्द्र कुमार सिक्केवाल, एवं समिति के उपाध्यक्ष शीशलता शालू ने मिल कर ग्रहण किया। गीत वितान कला केन्द्र के उपाध्यक्ष सोमेन कुंडू ने यह सम्मान पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर मुक्तकंठ साहित्य की ओर से संतोष जाटव, जावेद हसन, दुलाल समाद्दार, आर एन देबनाथ आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Share This Article